व्‍हर्लपूल होगा तुरुप का पत्‍ता

व्‍हर्लपूल इंडिया लिमिटेड का शेयर आने वाले दिनों में तुरुप का पत्‍ता निकले तो अचरज नहीं होगा उन निवेशकों को जो इस समय इसे अपने डिमैट खातों में जमा कर रहे हैं। आज यह शेयर 28.45 रुपए पर बिक रहा है और केवल मुंबई शेयर बाजार यानी बीएसई में सूचीबद्ध है। बीएसई में इसका नंबर है 500238 और 52 सप्‍ताह में यह ऊपर में 44.80 रुपए और नीचे में 20.60 रुपए था। मेरे अनुमान के मुताबिक व्‍हर्लपूल इंडिया के शेयर का भाव अगले एक साल में 60-65 रुपए रहना चाहिए। इसे निवेशक 23 से 28 रुपए के बीच जमा कर सकते हैं या ट्रेड भी कर सकते हैं। व्‍हर्लपूल इंडिया ने अगले 18 महीनों में 200 लाख डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई है जिसके तहत यह कंपनी भारत में अपनी उत्‍पादन क्षमताओं में जोरदार इजाफा करेगी। इसकी मूल अमरीकी कंपनी यह मानती है कि भारत में उसके लिए खूब संभावनाएं हैं। कंपनी ने कुछ वर्ष बाद ऑपरेटिंग लाभ कमाया है, चालू वित्‍त वर्ष 2007-08 में शुद्ध लाभ कमाने की उम्‍मीद बांधी है। अप्रैल से दिसंबर 2006 के नौ महीनों में कंपनी ने ऑपरेटिंग लाभ से 44.21 करोड़ रुपए कमाए जबकि पिछली समान अवधि में यह लाभ केवल 2.18 करोड़ रुपए था। कंपनी का कुल नुकसान 104.8 करोड़ रुपए है जो बेहतर कामकाज से जल्‍दी ही खत्‍म हो जाएगा। इस साल कंपनी किचन माडयूलर भी बाजार में उतारेगी। व्‍हर्लपूल इंडिया के शेयरों का 82.33 हिस्‍सा प्रमोटरों और उनके साथियों के पास है, जबकि आम जनता के पास केवल 17.67 फीसदी शेयर हैं। अमरीकी बाजार में राज कर रही इस कंपनी की इच्‍छा भारतीय बाजार में भी छा जाने की है, निवेशक भी यही चाहते हैं तभी तो उनके बैंक खातों में लक्ष्‍मी होगी।

टिप्पणियाँ

Udan Tashtari ने कहा…
चलो, आपके कहे पर यह करके देखते हैं. डुबवा ना देना, कमल भाई. कब निकलना है, खबर कर देना. :)
ravishndtv ने कहा…
इस भंवर में पैसा लगाने के लिए क्यों कह रहे हैं ?
लगा देता हूं अगर डूबा तो डिस्क्लेमर के बाद भी आपसे वसूलेंगे ।
रवीश

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोने के ट्रेड में कैसे कमाएं आसानी से पैसा: टिप्‍स और स्‍ट्रैटजिक्‍स

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए अपने फोटोग्राफी कौशल का उपयोग करने के 5 तरीके

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना: नवीनतम परिवर्तनों के बारे में जानें सब कुछ