शेयर बाजार में चमक बनी रहने की आस

हितेंद्र वासुदेव
शेयर बाजार ने पिछले सप्‍ताह ‘क्‍या सेंसेक्‍स शिखर को पार कर पाएगा..?’ का जवाब सकारात्‍मक दिया। हमने शेयर बाजार को ब्रेकआउट होते और नई ऐतिहासिक ऊंचाई बनाते देखा। पिछले सप्‍ताह बीएसई सेंसेक्‍स 15664.74 अंक पर खुला और नीचे में 15467.46 अंक तक गया लेकिन बाद में यह तेजी से उठकर 16616.84 के मुकाम पर पहुंच गया। अंत में यह 16564.23 अंक पर बंद हुआ। इस तरह सेंसेक्‍स ने साप्‍ताहिक आधार पर 927 अंक की रिकॉर्ड तोड़ बढ़त हासिल की। हमने सेंसेक्‍स में तीन सप्‍ताह पहले नौ सौ अंक की बढ़त देखी थी और फिर से पिछले सप्‍ताह नौ सौ अंक का उछाल देखा।

बीएसई सेंसेक्‍स में तेजी का दौर 31 अगस्‍त 2007 को साप्‍ताहिक बंद स्‍तर 15318 अंक से ही चल रहा है। नरमी की बात करें तो साप्‍ताहिक रुझान शुक्रवार को 15769 अंक से बंद आने पर या सेंसेक्‍स के तेजी से गिरकर 15300 से नीचे पहुंचने पर ही दिखेगा। अगले सप्‍ताह करेक्‍शन देखने को मिल सकता है लेकिन इसमें बढ़त की गुजांइश से भी इनकार नहीं किया जा सकता। अब सेंसेक्‍स आने वाले समय में 17957-19248-21337 पर दिख सकता है। 27 फरवरी 2008 से 19 मार्च 2008 के बीच सेंसेक्‍स 17957 तक पहुंचने की उम्‍मीद की जा सकती है। देखा जाए तो 16 हजार से 17 हजार का सफर सबसे कम समय में होगा। साप्‍ताहिक स्‍पोर्ट 16216-15815-15300 पर होगा। साप्‍ताहिक रेसीसटेंस 16964 पर होगा।

शेयर बाजार की व्‍यापक स्थिति के लिए इलियट वेव काउंट को देखें:
फर्स्‍ट काउंट
वेव 1 – 2594 to 3758;
वेव 2 – 3758 to 2828;
वेव 3 – 2828 to 12671;
इंटरनल्‍स ऑफ वेव 3
वेव i – 2904 to 3416
वेव ii – 3416 to 2904
वेव iii – 2904 to 6249
वेव iv – 6249 to 4227
वेव v – 4227 to 12671
वेव 4
वेव a – 12671 to 8799
वेव b – 8799 to 14723
वेव c – 14723 to 12316
वेव d – 12316 to 15868
वेव e- 15868 to 13799
वेव 5 – 13799 to 16616 (यह वेव इस समय चल रही है)

सप्‍ताह के लिए रणनीति
शेयर बाजार गिरने पर 16216-15815 के स्‍तर को खरीद के लिए बेहतर माना जा सकता है। बीएसई सेंसेक्‍स के बढ़कर 17957-19248-21337 अंक पहुंचने की उम्‍मीद है। अगले सप्‍ताह के लिए रेसीसटेंस 16964 होगा। अनुवाद: कमल शर्मा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोने के ट्रेड में कैसे कमाएं आसानी से पैसा: टिप्‍स और स्‍ट्रैटजिक्‍स

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए अपने फोटोग्राफी कौशल का उपयोग करने के 5 तरीके

हताशा से उबरो पार्थ