सेंसेक्‍स की परख होगी इस सप्‍ताह


हितेंद्र वासुदेव
सेंसेक्‍स को मिल रहा समर्थन ही इस समय इसे टिकाए हुए है। पिछले कुछ सप्‍ताहों की तुलना में सेंसेक्‍स में इस समय मूवमेंट काफी कम है। गत सप्‍ताह सेंसेक्‍स 18852.87 से 19171.25 अंक के गेप के साथ खुला। इस गेप को सेंसेक्‍स ने बाद में कवर किया और अंत में यह 19363.19 अंक पर बंद हुआ। यानी साप्‍ताहिक आधार पर सेंसेक्‍स में 510 अंक की बढ़ोतरी देखी गई। सेंसेक्‍स में रेसीसटेंस 19698-19976-20238 पर होगा जबकि स्‍पोर्ट 18907-18852-18333-18182 अंक पर। सेंसेक्‍स के साप्‍ताहिक रुख ने पलटी खाई है लेकिन इसके आगे जारी रहने की संभावना कम है। जब तक सेंसेक्‍स 20238 अंक से ऊपर बंद नहीं होता, ब्रेकआउट संभव नहीं है। कुल मिलाकर सेंसेक्‍स के 20238-18100 अंक के बीच घूमते रहने की संभावना है।

सेंसेक्‍स जब तक 20238 अंक के ऊपर बंद नहीं होता इसमें ब्रेकआउट नहीं होगा या फिर इसमें बड़ी गिरावट 18100 से नीचे ही दिखाई देगी। पिछले सप्‍ताह सेंसेक्‍स को गिरने के बाद जिस तरह स्‍पोर्ट मिला उससे यह कहा जा सकता है कि अब इसकी परीक्षा रेसीसटेंस स्‍तरों पर होगी। यदि यह इन स्‍तरों पर टिकता है और 20238 के स्‍तर को ब्रेकआउठ करता है तो अगले दिन सुनहरे होंगे।
बीएसई रियॉलिटी इंडेक्‍स साप्‍ताहिक आधार पर बढ़ने वालों में पिछले सप्‍ताह सबसे आगे रहा और इसने 8.6 फीसदी की बढ़त ली। यह 10900 अंक से ऊपर बंद होने पर इसमें ब्रेकआउट होगा और रियॉलिटी क्षेत्र में बेहतर मूवमेंट देखने को मिल सकते हैं। बीएसई मेटल इंडेक्‍स बढ़ने वालों में 6.90 फीसदी की बढ़त के साथ दूसरे स्‍थान पर रहा। इसमें रेसीसटेंस 17900-18600 के बीच रह सकता है। 18600 के ऊपर ब्रेकआउट के साथ फ्रंटलाइन मेटल शेयरों में चौतरफा गर्मी दिखेगी।

शेयर बाजार की विस्‍तार से स्थिति जानने के लिए इलियट वेव काउंट को देखें :
फर्स्‍ट काउंट :
वेव 1 – 2594 से 3758;
वेव 2 – 3758 से 2904;
वेव 3 – 2904 से 20238
इंटरनल्‍स ऑफ वेव 3
वेव i – 2904 से 6249
वेव ii – 6249 से 4227
वेव iii – 4227 से 12671
वेव iv - 12671 से 13799
वेव a- 12671 से 8799
वेव b- 8799 से 14724
वेव c- 14724 से 12316
वेव d- 12316 से 12316
वेव b –12316 से 15868
वेव e – 15868 से 13799
वेव v-13799 से 20238
वेव 4-20238 से 18182 (मौजूदा समय में प्रगति पर)

सेंसेक्‍स यदि तत्‍काल 20238 अंक को पार नहीं करता तो गहरे करेक्‍शन के के लिए दरवाजे खुले रखें। 23.6 फीसदी करेक्‍शन की स्थिति में सेंसेक्‍स 16166 अंक और 38.2 फीसदी करेक्‍शन की स्थिति सेंसेक्‍स 13662 अंक देखने को मिल सकता है। 13362 का स्‍तर वेव फोर के 13779 के लेवल के करीब है। सेंसेक्‍स के गिरने के स्‍तर 20238 से 18182 हैं जो 17385-16900 तक जा सकता है। यदि किसी स्थिति में यह 18100 से नीचे गिरता है तो यह कम से कम 17385-16900 पहुंच सकता है। इसके अतिरिक्‍त गिरने के स्‍तर 16166 और 13662 हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोने के ट्रेड में कैसे कमाएं आसानी से पैसा: टिप्‍स और स्‍ट्रैटजिक्‍स

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए अपने फोटोग्राफी कौशल का उपयोग करने के 5 तरीके

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना: नवीनतम परिवर्तनों के बारे में जानें सब कुछ