संदेश

दलाल स्ट्रीाट लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नामी कंपनियों के नतीजें तय करेंगे दलाल स्‍ट्रीट की चाल

भारतीय शेयर बाजार में गत सप्‍ताह फिर से रौनक लौट आई। बजट के दिन से बाजार में मुनाफावसूली का दबाव देखने को मिला था   ।   लेकिन बजट के बाद भी सरकार द्वारा इंफ्रा सैक्टर के लिए कुछ अहम फैसले लेने से बाजार ने फिर से तेजी का रुख अपना लिया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा   लंबी अवधि के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर   सैक्टर को लोन देने पर बैंकों को एसएलआर और सीआरआर में छूट देने   पर बैंकिंग और इंफ्रा सैक्टर में जोरदार उछाल देखा गया। इन फैसलों के बीच उम्मीद से   बेहतर   आईआईपी आंकड़े और महंगाई दर में गिरावट बाजार के लिए   अच्छी खबरों की सौगात बनकर आए   ।   जिससे बाजार में अच्छी   तेजी देखी   गई। इसके आलावा चीन के अच्छे जीडीपी आंकड़ों की वजह से मेटल सैक्टर ने भी अच्छी तेजी दिखाई।    इस सप्ताह के अंतिम दिन यूक्रेन   और रूस के बीच तनाव की वजह से बाजार कमजोरी के साथ खुले , लेकिन  इस गिरावट को बाजार ने   खरीदारी के लिए मौका माना   और बाजार लगातार चौथे दिन हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा।   सेंसेक्स और निफ्टी क्रमश:  2.47 एवं 2.73 फीसदी की साप्ताहिक बढ़त के साथ 25641 एवं 7664  के स्तर पर बंद