संदेश

bullion market लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सोने-चांदी में निचले स्तरों पर करें खरीददारी

इंदौर। सोने-चांदी की कीमतों में पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान काफी उठापटक देखने को मिली ।जिसकी वजह से लगातार दो सप्ताह से चली आ रही बढ़त थम गई और सोना-चांदी गिरावट के साथ बंद हुए। सोने-चांदी में गिरावट का मुख्य कारण शेयर बाजार एवं भारतीय रुपए में आई हल्की रिकवरी माना जा रहा है । लेकिन शेयर बाजार के लिए खराब आर्थिक संकेतों की वजह से अभी ओवरआल सेंटीमेंट नकारात्मक बने हुए हैं। ऐसे में सोने-चांदी की कीमतों में निचले स्तरों से खरीददारी करना निवेशकों लिए बेहतर विकल्प साबित होगा । कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गत सप्ताह अक्टूबर वायदा सोना 616 रुपए (2.26 फीसदी) की साप्ताहिक गिरावट के साथ 26623 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ । वहीं दिसंबर वायदा चांदी में1952 रुपए (5.27 फीसदी) की साप्ताहिक गिरावट देखी गई और यह 35089 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई । स्थानीय हाजिर बाजार में शनिवार को 24 कैरेट सोना 26800 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 34500 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। अंतरराष्‍ट्रीय  बाजार में सोने में 27.13 डॉलर (2.34 फीसदी) एवं चांदी में 0.71 डॉलर ( 4.64 फीसदी) की साप्ताहिक गि

सोना-चांदी रिकवरी के लिए तैयार

इंदौर । सोने-चांदी की कीमतों में पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान निचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिली जो कि दोनों कीमती धातुओं में सुधार का एक संकेत है। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गत सप्ताह अक्टूबर वायदा सोना 114 रुपए ( 0.46 फीसदी) की साप्ताहिक गिरावट के साथ 24895 रुपए पर बंद हुआ । वहीं सितंबर वायदा चांदी छह रुपए (0.02 फीसदी) की मामूली साप्ताहिक बढ़त लेकर 34031 रुपए पर बंद हुई । स्थानीय हाजिर बाजार में शनिवार को 24 कैरेट सोना 25050 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 34200 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने में 1.35 डॉलर (0.12 फीसदी) की गिरावट लेकिन चांदी में 0.062 डॉलर ( 0.42 फीसदी) की साप्ताहिक बढ़त देखी गई । दोनों क्रमशः 1093.65 एवं 14.81 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए। टेक्निकल:  स्‍वस्तिक इनवेस्‍टमार्ट, इंदौर के वरिष्‍ठ कमोडिटी विश्‍लेषक अमित खरे का कहना है कि  सोना और चांदी में चार्ट पर एक बॉटम बनता हुआ दिखाई दे रहा है, जो कि दोनों कीमतों धातुओं में रिकवरी का एक संकेत हैं । अतः निवेशकों को गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनानी चाहिए एवं महत्वपूर्ण टेक

सोना-चांदी के भाव सुधरने की उम्‍मीद

इंदौर । सोने-चांदी की कीमतों में पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान निचले स्तरों से बार-बार रिकवरी देखने को मिली जो कि दोनों कीमती धातुओं में सुधार का एक संकेत है। अतः निवेशकों को गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनानी चाहिए। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गत सप्ताह अक्टूबर वायदा सोना 64 रुपए ( 0.24 फीसदी) की मामूली साप्ताहिक बढ़त के साथ 25009 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ । जबकि, चांदी सितंबर वायदा  323 रुपए (0.96 फीसदी) साप्ताहिक बढ़कर 34025 रुपए प्रति किलोग्राम  पर बंद हुई । स्थानीय हाजिर बाजार में शनिवार को 24 कैरेट सोना 25120 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 34200 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। अंतरराष्‍ट्रीय  बाजार में सोने में 3.90 डॉलर (0.35 फीसदी) की गिरावट लेकिन चांदी में 0.075 डॉलर (0.51 फीसदी) की साप्ताहिक बढ़त देखी गई । दोनों क्रमशः 1095.00 एवं 14.75 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए । टेक्निकल:  स्‍वस्तिक इनवेस्‍टमार्ट, इंदौर के वरिष्‍ठ कमोडिटी विश्‍लेषक अमित खरे का कहना है कि सोने-चांदी की कीमतों में हल्की रिकवरी की उम्मीद है । लेकिन ओवरआल नेगेटिव ट्रेंड की वजह से कीमतों में

सोना आ सकता है 20500 रुपए

नई दिल्‍ली। इंडिया रेटिंग एंड रिसर्च एजेंसी का कहना है कि अमरीकी फैडरल रिजर्व यदि ब्‍याज दरें बढ़ाता है तो देश में सोने के दाम में खासी गिरावट देखने को मिल सकती है। इस एजेंसी का कहना है कि सोना गिरकर पांच साल पहले के स्‍तर 20500 रुपए प्रति दसग्राम तक आ सकता है। चालू वित्त वर्ष के लिए सोने के प्रति नकारात्‍मक आउटलुक बनाए रखते हुए रेटिंग एजेंसी ने कहा है कि यदि अमरीका में ब्‍याज दरें बढ़ती है तो सोने के घरेलू दाम गिर सकते हैं और यह रेंज 20500 से 24000 रुपए प्रति दसग्राम रह सकती है। एजेंसी ने यह भी कहा है कि अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भी सोना ढीला रह सकता है और यह 900-1050 डॉलर प्रति औंस के बीच आ सकता है। वैश्विक विकास दर में घटोतरी के ऐसे समय में सोने के दाम गिरकर 900 डॉलर प्रति औंस के नीचे भी आ सकते हैं। जो 2009 के पूर्व का स्‍तर है। सोने के घरेलू मांग पर एजेंसी का कहना है कि चीन और भारत सोने में दुनिया की आधी मांग रखते हैं। ये दोनों देश 2011-2012 के मांग के स्‍तर को बनाए रखेंगे। हालांकि, वर्ष 2015 की पहली तिमाही में चीन और भारत के रुख में विपरीत स्थिति देखने को मिली है। इस तिमाही

एचएसबीसी ने कहा सोना और गिरेगा

मुंबई। एचएसबीसी ने इस साल और अगले साल सोने के दाम और गिरने की चेतावनी दी है। एचएसबीसी ने सोने के सालाना औसत दाम को इस साल और वर्ष 2016 के लिए घटाया है एवं संभावना व्‍यक्‍त की है कि शार्ट टर्म में सोना दबाब में बना रहेगा। सुधार से पहले यह 1000 डॉलर प्रति औंस तक आ सकता है। एचएसबीसी ने इस साल वर्ष 2015 के लिए सोने का सालाना औसत दाम 1234 डॉलर प्रति औंस से घटाकर 1160 डॉलर प्रति औंस रहने की बात कही है। जबकि, वर्ष 2016 के लिए यह भाव 1275 डॉलर से कमकर 1205 डॉलर प्रति औंस रहने की भविष्‍यवाणी की है। सोने के दाम गिरने की वजह में अमरीका की आर्थिक मजबूती के अलावा भारत एवं चीन से इसकी मांग कमजोर रहने को भी गिनाया है। रिपोर्ट के मुताबिक सोने ने अभी अपना बॉटम नहीं बनाया है। उम्‍मीद की जा रही है कि यह 1080 डॉलर प्रति औंस आ सकता है जो अपने अब तक के सर्वोच्‍च स्‍तर 1922 और 36 साल के निचले स्‍तर 246 डॉलर प्रति औंस का मध्‍य होगा।

सोने-चांदी में बड़ी मंदी की आशंका

इंदौर। सोने-चांदी की कीमतों में पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली और दोनों कीमती धातुएं अपने दो साल के न्यूनतम स्तर पर कारोबार करती नजर आई। सोने-चांदी में आने वाले दिनों में और गिरावट आ सकती है । कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गत सप्ताह अगस्त वायदा सोना 767 रुपए ( 3.01 फीसदी) की साप्ताहिक गिरावट के साथ 24731 रुपए प्रति दसग्राम पर बंद हुआ। वहीं सितंबर वायदा चांदी 498 रुपए (1.46 फीसदी) साप्ताहिक गिरकर 33702 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई । स्थानीय हाजिर बाजार में शनिवार को 24 कैरेट सोना 25150 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 34100 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। अंतरराष्‍ट्रीय  बाजार में सोने में 35.42 डॉलर ( 3.12 फीसदी ) एवं चांदी में 0.18 डॉलर (1.19 फीसदी) की साप्ताहिक गिरावट देखी गई । दोनों क्रमशः 1098.90 एवं 14.67 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए। टेक्निकल : स्‍वस्तिक इनवेस्‍टमार्ट, इंदौर के वरिष्‍ठ कमोडिटी विश्‍लेषक अमित खरे का कहना है कि सोने-चांदी की कीमतों में अभी भी सेलिंग प्रेशर बना हुआ है। एमसीएक्स में अगस्त वायदा सोने के लिए 24850/2520

सोना-चांदी बड़ी गिरावट की ओर

 सोने-चांदी की कीमतों में पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान गिरावट देखी गई और ओवरआल नकारात्मक संकेतों की वजह से दोनों कीमती धातुएं आगे एक बड़ी गिरावट की ओर अग्रसर हो रहीं हैं । कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गत सप्ताह अगस्त वायदा सोना 560 रुपए ( 2.15 फीसदी) की साप्ताहिक गिरावट के साथ 25498 रुपए प्रति दसग्राम पर बंद हुआ । वहीं सितंबर वायदा चांदी 1415 रुपए (3.97 फीसदी) साप्ताहिक गिरकर 34200 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई । स्थानीय हाजिर बाजार में शनिवार को 24 कैरेट सोना 25800 रुपए प्रति दसग्राम और चांदी 34550 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। अंतरराष्‍ट्रीय  बाजार में सोने में 28.33 डॉलर (2.44 फीसदी) एवं चांदी में 0.71 डॉलर ( 4.56 फीसदी) की साप्ताहिक गिरावट देखी गई । दोनों क्रमशः 1134.32 एवं 14.85 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए। फंडामेंटल : पिछले सप्ताह के सारे आर्थिक आंकड़े सोने-चांदी के लिए मिले जुले रहे । लेकिन फ़ेडरल रिज़र्व बैंक की अध्यक्षा जैनेट येलेन द्वारा अमरीकी ब्याज दरों में जल्द ही बढ़ोतरी के संकेत की वजह से सोने-चांदी में गिरावट देखने को मिली और यह गिरावट आगे भी जारी रहने

सोना-चांदी में बिकवाली हावी होने की आशंका

इंदौर । सोना-चांदी की कीमतों में पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान बिकवाली देखने को मिली । इस सप्ताह इसमें बिकवाली हावी होने की आशंका है । कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गत सप्ताह अगस्त वायदा सोना 557 रुपए ( 2.06 फीसदी) की साप्ताहिक गिरावट के साथ 26524 रुपए प्रति दसग्राम पर बंद हुआ । वहीं जुलाई वायदा चांदी 712 रुपए (1.94 फीसदी) साप्ताहिक गिरकर 35968 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई । स्थानीय हाजिर बाजार में शनिवार को 24 कैरेट सोना 26625 रुपए प्रति दसग्राम और चांदी 36250 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। अंतरराष्‍ट्रीय  बाजार में सोने में 25.06 डॉलर (2.09 फीसदी) एवं चांदी में 0.28 डॉलर (1.74 फीसदी) की साप्ताहिक गिरावट देखी गई । दोनों क्रमशः 1175.04 एवं 15.80 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए । फंडामेंटल :   पिछले सप्ताह अमरीका के सारे आर्थिक आंकड़े सोने-चांदी के लिए नकारात्मक रहे । जिसकी वजह से सोने-चांदी में गिरावट देखने को मिली और आगे भी इनकी कीमतों में गिरावट की ही आशंका है लेकिन अगर  ग्रीस को डिफाल्ट घोषित किया जाता है तो दोनों कीमती धातुओं में एक अस्थाई उछाल भी देखने को मिल सकता ह

सोने-चांदी में जारी रहेगा गिरावट का सिलसिला

सोने-चांदी की कीमतों में पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान अलग-अलग रुख देखने को मिला । एक तरफ जहां सोने में हल्की खरीदारी वहीं दूसरी तरफ चांदी में बिकवाली देखने को मिली और इस सप्ताह दोनों कीमती धातुओं में गिरावट की आशंका है । इस सप्ताह बुधवार देर रात को होने वाली एफओएमसी की मीटिंग एवं मध्य यूरोप की हलचल से भी सोने-चांदी के दाम प्रभावित होंगे। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गत सप्ताह अगस्त वायदा सोना 173 रुपए (0.65 फीसदी) की साप्ताहिक बढ़त के साथ 26894 रुपए प्रति दसग्राम पर बंद हुआ, लेकिन  जुलाई वायदा चांदी 416 रुपए (1.12 फीसदी) साप्ताहिक गिरकर 36594 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई । स्थानीय हाजिर बाजार में शनिवार को 24 कैरेट सोना 27050 रुपए प्रति दसग्राम और चांदी 36700 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। अंतरराष्‍ट्रीय  बाजार में सोने में 8.90 डॉलर (0.76 फीसदी) की तेजी एवं चांदी में 0.15 डॉलर (0.91 फीसदी) की साप्ताहिक कमजोरी देखी गई । दोनों क्रमशः 1180 .80 एवं 15.96 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए। टे क्निकल :   स्‍वस्तिक इनवेस्‍टमार्ट, इंदौर के वरिष्‍ठ कमोडिटी विश्‍लेषक अमित ख्‍रे

सोना-चांदी में मुनाफावसूली की आशंका

इंदौर । सोने-चांदी की कीमतों में पिछले सप्ताह रिकवरी का दौर जारी रहा । लेकिन इस सप्ताह दोनों में मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है । सोने-चांदी की कीमतों में पिछले सप्ताह में आई तेजी की मुख्य वजह विदेशी बाजार का सप्पोर्ट और यमन एवं सऊदी अरब के बीच तनाव की स्थिति पैदा होना है । घरेलू एवं विदेशी शेयर बाजार में पिछले सप्ताह आई लगभग 2.50 प्रतिशत की गिरावट भी सोने-चांदी की कीमतों में बढ़त का एक कारण रहा । मिडिल ईस्ट से अगर वापस कोई नेगेटिव खबर आती है तो सोने-चांदी में एक मामूली उछाल भी देखने को मिल सकता है । इस सप्ताह गुड फ्राइडे के अवकाश की वजह से शुक्रवार को आने वाले मंथली पैरोल के आंकड़ों का असर अगले सोमवार को ही देखने को मिलेगा । कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गत सप्ताह अप्रैल वायदा सोना 387 रुपए (1.48 फीसदी ) की साप्ताहिक बढ़त के साथ 26569 रुपए पर बंद हुआ । वहीं चांदी मई वायदा 606 रुपए (1.60 फीसदी ) की साप्ताहिक लेकर 38395 रुपए पर बंद हुई । स्थानीय हाजिर बाजार में शनिवार को 24 कैरेट सोना 26750 रुपए प्रति दसग्राम और चांदी 38050 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। अंतरराष्‍ट्रीय 

सोने-चांदी में वापस गिरावट की आशंका

इंदौर । सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट का दौर पिछले सप्ताह भी जारी रहा और इस सप्ताह की शुरुआत में मामूली खरीददारी के बाद इसमें वापस गिरावट की आशंका है । कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गत सप्ताह अप्रैल वायदा सोना 122 रुपए (0.47 फीसदी ) की साप्ताहिक गिरावट के साथ 25890 रुपए प्रति दसग्राम पर बंद हुआ। वहीं चांदी मई वायदा 439 रुपए (1.22 फीसदी ) साप्ताहिक गिरकर 35533 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई । स्थानीय हाजिर बाजार में शनिवार को 24 कैरेट सोना 26250 रुपए प्रति दसग्राम और चांदी 35700 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। अंतरराष्‍ट्रीय  बाजार में सोना 9.05 एवं चांदी 0.26 डॉलर साप्ताहिक गिरकर क्रमशः 1158/15.64 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए। टेक्निकल :  स्‍वस्तिक इनवेस्‍टमार्ट, इंदौर के वरिष्‍ठ कमोडिटी विश्‍लेषक अमित खरे का कहना है कि सोने-चांदी की कीमतों पर टेक्निकल चार्ट के अनुसार दबाव नजर आ रहा हैं । एमसीएक्स में अप्रैल वायदा सोने के लिए 26150/26440 रुपए के ऊपरी स्तर महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस हैं । इसके ऊपर निकलने पर ही कीमतों में हल्की खरीददारी देखने को मिलेगी ।  वहीं 25525 रुपए का

सोने-चांदी की कीमतों पर दबाव की आशंका

इंदौर। सोने-चांदी में व्यापार पिछले सप्ताह की शुरूआत में बिकवाली के साथ हुआ । लेकिन गुरुवार के अनएम्प्लॉयमेंट क्लैम और शुक्रवार के कंज्यूमर सेंटीमेंट्स के आंकड़ों ने कीमतों तो वापस सहारा दिया और दोनों दिन सोने-चांदी में खरीदारी देखने को मिली । लेकिन ओवरआल निगेटिव ट्रेंड की वजह से सोने-चांदी की कीमतों में इस सप्ताह दबाव देखने को मिल सकता है ।  कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गत सप्ताह अप्रैल वायदा सोना 111 रुपए (0.41 फीसदी ) की साप्ताहिक गिरावट के साथ 26691 रुपए प्रति दसग्राम पर बंद हुआ । चांदी मार्च वायदा 1180 रुपए (3.19 फीसदी ) की साप्ताहिक बढ़त लेकर 38204 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई । स्थानीय हाजिर बाजार में शनिवार को 24 कैरेट सोना 27350 रुपए प्रति दसग्राम और चांदी 38400 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। अंतरराष्‍ट्रीय  बाजार में सोना 4.20 डॉलर गिरकर एवं चांदी 0.61 डॉलर साप्ताहिक बढ़कर क्रमशः 1229/17.34 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए। टेक्निकल :  स्‍वस्तिक इनवेस्‍टमार्ट, इंदौर के वरिष्‍ठ कमोडिटी विश्‍लेषक अमित खरे का कहना है कि सोने - चांदी के चार्ट पर दबाव नजर आ रहा है। ए

सोने-चांदी में फिर से गिरावट का माहौल

इंदौर । सोने-चांदी की कीमतों में पिछले सप्ताह वापस गिरावट का माहौल देखा गया और यह गिरावट इस सप्ताह में भी देखने को मिल सकती है । जिसकी मुख्य वजह पिछले गुरुवार और शुक्रवार को आए अमरीका के बेहतरीन आर्थिक आंकड़े हैं । गुरुवार के बेरोजगारी और शुकवार मंथली पैरोल के आंकड़े उम्मीद से बेहतर रहे, जिसकी वजह से इस सप्ताह में भी सोने-चांदी की कीमतों पर दबाव देखने को मिल सकता है । अतः निवेशकों को सोने-चांदी में हल्के उछाल पर बिकवाली की नीति अपनानी चाहिए । निवेशकों को मार्च वायदा चांदी में 37200 रुपए के स्तर पर बिकवाली करके 37600 रुपए का स्टॉप लॉस रखना चाहिए एवं नीचे में यह 36500/35900 रुपए तक जा सकती है। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गत सप्ताह अप्रैल वायदा सोना 970 रुपए (3.49 फीसदी ) की साप्ताहिक गिरावट के साथ 26802 रुपए प्रति दसगाम पर बंद हुआ । चांदी मार्च वायदा 1081 रुपए (2.84 फीसदी ) साप्ताहिक  गिरकर 37024 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई । स्थानीय हाजिर बाजार में शनिवार को 24 कैरेट सोना 27540 रुपए प्रति दसग्राम और चांदी 37350 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। अंतरराष्‍ट्रीय  बाजार म

सोने - चांदी में गिरावट पर खरीद है बढ़िया विकल्प

इंदौर । सोने-चांदी की कीमतों में पिछले सप्ताह की शुरुआत से ही ऊपरी स्तरों पर बिकवाली का दबाव देखा गया, क्योंकि निवेशकों द्वारा यह अनुमान लगाया जा रहा था कि पिछले गुरुवार को होने वाली मीटिंग में एफओएमसी अमरीकी ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का निर्णय कर सकती है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और शुक्रवार को अमरीका के जीडीपी के आंकड़े भी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे, जिसकी वजह से शुक्रवार को सोने-चांदी की कीमतों में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी देखने को मिली और इस सप्ताह में भी ऐसा ही होने की उम्मीद है । अतः निवेशकों को सोने-चांदी में निचले स्तरों पर खरीददारी की नीति अपनानी चाहिए । कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गत सप्ताह फरवरी वायदा सोना 31 रुपए (0.11 फीसदी ) की मामूली बढ़त लेकर 27895 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ एवं चांदी मार्च वायदा 1860 रुपए (4.65 फीसदी ) साप्ताहिक गिरकर 38105 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई । स्थानीय हाजिर बाजार में शनिवार को 24 कैरेट सोना 28200 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 38250 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। अंतरराष्‍ट्रीय  बाजार में सोना 11 डॉलर औंस एवं चांदी 1.03

जारी रहेगी सोने-चांदी की कीमतों में बढ़त

इंदौर । कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर गत सप्ताह फरवरी वायदा सोना 210 रुपए (0.76 फीसदी ) की बढ़त लेकर 27864 रुपए प्रति दसग्राम पर बंद हुआ । चांदी मार्च वायदा 904 रुपए (2.31 फीसदी ) की साप्ताहिक बढ़त लेकर 39965 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई । सोने-चांदी की कीमतों में आगे और भी बढ़त की उम्मीद है। वहीं, यूरोपियन सेंट्रल बैंक द्वारा मंथली 60 बिलियन यूरो का बांड खरीदारी कार्यक्रम शुरू किया गया है जो कि सोने-चांदी की कीमतों को आगे और सहारा देगा। स्थानीय हाजिर बाजार में शनिवार को 24 कैरेट सोना 28350 रुपए प्रति दसग्राम और चांदी 40100 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। अंतरराष्‍ट्रीय  बाजार में सोना 13 डॉलर औंस एवं चांदी 0.61 डॉलर औंस साप्ताहिक बढ़कर क्रमशः 1293/18.30 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए। टेक्निकल :  स्‍वस्तिक इनवेस्‍टमार्ट, इंदौर के वरिष्‍ठ कमोडिटी विश्‍लेषक अमित खरे का कहना है कि सोने - चांदी के चार्ट पर अच्छी तेजी नजर आ रही है और इनकी कीमतों में आगे और भी बढ़त देखने को मिल सकती है । एमसीएक्स पर फरवरी वायदा सोने के लिए 28300 रुपए का ऊपरी स्तर निकटतम  रेजिस्टेंस हैं । इसके ऊपर न

सोने-चांदी के सीमित दायरे में रहने की संभावना

इंदौर।  कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर पिछले सप्ताह सोने-चांदी की कीमतों में क्रिसमस के अवकाश होने के कारण ज्यादा उतार-चढाव देखने को नहीं मिला। इस सप्ताह में भी कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है । कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गत सप्ताह फरवरी वायदा सोना 75 रुपए (0.28 फीसदी ) की मामूली बढ़त लेकर 27073 रुपए पर बंद हुआ । चांदी मार्च वायदा 375 रुपए (1.02 फीसदी ) साप्ताहिक बढ़कर 37315 रुपए पर बंद हुई । स्थानीय हाजिर बाजार में शनिवार को 24 कैरेट सोना 27380 रुपए प्रति दसग्राम और चांदी 37120 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी । अंतरराष्‍ट्रीय  बाजार में शुक्रवार को सोना-चांदी पिछले सप्ताह की कीमतों के आसपास क्रमशः 1195/16.05 डॉलर प्रति औंस पर ही बंद हुए। टेक्निकल:  स्‍वस्तिक इनवेस्‍टमार्ट, इंदौर के वरिष्‍ठ कमोडिटी विश्‍लेषक अमित खरे का कहना है कि सोने -चांदी में निचले स्तरों से समर्थन देखने को मिल रहा है । एमसीएक्स पर फरवरी वायदा सोने के लिए 27500/27800 रुपए के ऊपरी स्तर महत्वपूर्ण रजिस्टेंस हैं । वहीं 26700/26470 रुपए के निचले स्तर इसके लिए महत्वपूर्ण सपोर्ट का काम करेंगे