संदेश

बिजली, गैस और बैंक शेयर चढ़ेंगे

चित्र
भारतीय शेयर बाजार में 25 जून से 29 जून के सप्‍ताह के दौरान बिजली, गैस और बैंक शेयरों में गर्मी दिखाई दे सकती है। मुद्रास्‍फीति की दर 14 महीने के निम्‍न स्‍तर 4.28 फीसदी आने, डीएलएफ, आईसीआईसीआई बैंक के मेगापब्लिक इश्‍यू को मिली सफलता के बाद अब अनेक कंपनियों के पूंजी बाजार में उतरने की तैयारियों से यह संकेत मिलते हैं कि बाजार अब सकारात्‍मक चाल चलेगा। केंद्र सरकार के कहने पर अब अनेक सरकारी कंपनियां भी पूंजी बाजार में उतरेगी। यूरोप, अमरीकी और एशियाई धन का प्रवाह भी भारतीय बाजार में आने वाले दिनों में दिखाई देगा। भारत में आईटी के बाद अब मैन्‍युफेक्‍चरिंग, इंजीनियरिंग सहित औद्योगिक क्षेत्र में आउटसोर्सिंग बढ़ रहा है। आर्थिक विकास की जब बात होती है तो यह तय है कि आने वाले दिन बिजली, गैस और बैंक शेयरों के नाम रहेंगे। विदेशी निवेशकों के साथ घरेलू संस्‍थागत निवेशक इन क्षेत्रों के शेयरों को जमा करने में लगे हैं। आईसीआईसीआई बैंक के मेगा इश्‍यू को मिले तगड़े प्रतिसाद के बाद बैंकिंग क्षेत्र में कंसोलिडेशन दिखाई देगा। उच्‍च वेल्‍यूएशन, एसेट्स वाले सरकारी और निजी बैंकों के शेयरों में आने वाले दिनों म

अब ब्रेक ऑउट या ब्रेक डाउन

चित्र
हितेंद्र वासुदेव अब आर या पार.....पिछले सप्‍ताह का शीर्षक शेयर बाजार में पूरी तरह नहीं घटा। बीएसई सेंसेक्‍स 14241.76 अंक खुला और नीचे में 14057.26 अंक तक आया। यह ऊपर में 14560.32 अंक गया और अंत में 14467.36 अंक पर बंद हुआ। इस तरह साप्‍ताहिक आधार पर इसमें 297 अंक की बढ़ोतरी हुई। शेयर बाजार के साप्‍ताहिक बंद आधार पर यह ऊपर की ओर मुड़ा। लेकिन यदि यह शुक्रवार के 14316 अंक से नीचे गिरता है तो यह 13946 अंक तक आ सकता है। साप्‍ताहिक रिजिस्‍टटेंस 14666/14725 पर होगा, जबकि साप्‍ताहकि स्‍पोर्ट 14361/14162/13946 पर मिलेगा। ब्रेकआउट की स्थिति और साप्‍ताहिक बंद 14725 से ऊपर होने की दशा में इस तेजी के बढ़ने की उम्‍मीद है और सेंसेक्‍स कम से कम 15169 अंक तक जाएगा। बाजार की एक विस्‍तृत तस्‍वीर जानने के लिए इलियट वेव की समीक्षा को देखें: फर्स्‍ट काउंट : वेव 1- 2594 to 3758; वेव 2- 3758 to 2828; वेव 3-2828 to 12671; इंटरनल्‍स ऑफ वेव 3 वेव i- 2904 to 3416 वेव ii- 3416 to 2904 वेव iii- 2904 to 6249 वेव iv- 6249 to 4227 वेव v- 4227 to 12671 वेव 4 वेव a -12671 to 8799 वेव b-8799 to 14723 वेव c-14723 to 12316

जेबीएफ है बेहतर

चित्र
जेबीएफ इंडस्‍ट्रीज इस समय आकर्षक शेयर लग रहा है। जेबीएफ इंडस्‍ट्रीज पिछले कुछ दिनों से 121 से 124 रुपए के बीच कंसोलिडेशन हो रहा था और आज यह सुबह 121.55 रुपए पर खुलने के बाद 134.75 रुपए के ऊपरी स्‍तर पर गया। इस समय यह 132.60 रुपए चल रहा है। इस शेयर को लेकर तकनीकी विश्‍लेषक हितेंद्र वासुदेव का कहना है कि जेबीएफ इंडस्‍ट्रीज यदि 136 रुपए के स्‍तर से ऊपर बंद होता है तो इसके 182 रुपए तक जाने की संभावना है, जबकि इसमें स्‍टॉप लॉस 117 रुपए रखा जाना चाहिए।

खाली हाथ आया है...खाली हाथ जाएगा

चित्र
शेयर बाजार में गिरावट आने के संकेत हमने 29 मई को ही दे दिए थे कि अगले महीने खासकर दस जून तक बाजार में खासी गिरावट आ जाएगी लेकिन अनेक निवेशकों ने इसे नजरअंदाज करते हुए लांग पोजीशन जारी रखी। हालांकि, यह करेक्‍शन या गिरावट का दौर अभी पूरा नहीं हुआ है और इसके जारी रहने के अलावा शेयर बाजार उतार चढ़ाव की सीढि़यों पर चलता रहेगा। गिरावट का संकेत मिलने के बावजूद हर सुबह तेजी की उम्‍मीद पाले अनेक निवेशकों ने अपनी लांग पोजीशन खत्‍म नहीं की और अब पूछ रहे हैं बाजार का क्‍या हाल रहेगा। दस जून के बाद भी शेयरों में गिरावट जारी है, शेयर बाजार सुबह 150 अंक तक बढ़ जाता है तो बंद होते होते मंदी का दामन थाम लेता है। अब जो मंदी है उसका एक बड़ा कारण बाजार में पैसे की कमी है। डीएलएफ, विशाल रिटेल और अब आईसीआईसीआई बैंक के मेगा इश्‍यू ने सैकेंडरी बाजार से पैसा खींचा है जिससे बाजार को उठने में सहायता नहीं मिल रही है। यदि इन तीनों कंपनियों के पब्लिक इश्‍यू के बीच 10/15 दिन का अंतर रहता तो बाजार की स्थिति कुछ और ही होती। इस स्थिति में गिरावट में लिपटा बाजार हो सकता था कि जून अंत तक 15 हजार अंक को पार कर जाता। लेकिन

अब आर या पार

चित्र
हितेंद्र वासुदेव मुंबई शेयर बाजार के सेंसेक्‍स के बारे में हम आपसे पहले ही कह चुके हैं कि इसकी धुलाई होगी। 15 जून को समाप्‍त हुए सप्‍ताह में सेंसेक्‍स तेजडि़यों और मंदडि़यों की बीच की लड़ाई में पिसता हुआ दिखा। एक तगड़ी मार के बाद हमने पिछले सप्‍ताह बाजार दुविधा की स्थिति में दिखाई दिया। बीते सप्‍ताह बीयर कैंडलस्टिक पैटर्न के परिग्रहण के बाद लांग लेज्‍ड डोजी की रचना होती दिखाई दी। पिछले सप्‍ताह बीएसई सेंसेक्‍स 14170.81 अंक पर खुला और नीचे में 13946.99 अंक तक गया और ऊपर में 14326.55 अंक तक ऊपर में पहुंचा लेकिन अंत में यह 14162.71 अंक पर बंद हुआ जो साप्‍ताहिक आधार पर 117 अंक बढ़ा। गत 8 जून को बाजार के बंद होने के बाद साप्‍ताहिक रुझान गिरावट का दिखा। साप्‍ताहिक रुझान में तेजी सेंसेक्‍स के 14725 अंक से ऊपर पहुंचने या यदि यह शुक्रवार को साप्‍ताहिक बंद 14284 अंक से ऊपर होता है, तो देखने को मिलेगा। किसी स्थिति में ब्रेकआउट होने और साप्‍ताहिक बंद 14725 अंक से ऊपर होता है सब कुछ बदल जाएगा। आने वाले दिनों में सेंसेक्‍स 13946 अंक के स्‍तर से नीचे नहीं जाता है तो यह करेक्‍शन पूरा हो जाएगा और तेजी क