संदेश

आठ शेयर आज कारोबार के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 2 नवंबर 2015 को रिलायंस इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, सन टीवी नेटवर्क, कल्‍याणी स्‍टील्‍स, जेट एयरवेज, जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस, कोठारी प्रॉडक्‍टस, डिशमैन फार्मा, और कोटक महिंद्रा बैंक पर दांव लगा सकते हैं। रिलायंस इफ्रास्‍ट्रक्‍चर  को 398 रुपए के ऊपर खरीदें और 392 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 411 रुपए एवं 427 रुपए है। यदि यह 392 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 380 रुपए एवं 365 रुपए आ सकता है। सन टीवी नेटवर्क  को 400 रुपए के ऊपर खरीदें और 390 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 416 रुपए एवं 435 रुपए है। यदि यह 390 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 375 रुपए एवं 355 रुपए आ सकता है। कल्‍याणी स्‍टील्‍स  को 147 रुपए के ऊपर खरीदें और 141 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 151 रुपए एवं 158 रुपए है। यदि यह 141 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 136 और 126 रुपए आ सकता है। जेट एयरवेज  को 438 रुपए के ऊपर खरीदें और 427 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 454 रुपए एवं 473 रुपए है। यदि यह 425 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 411 और 384 रुपए आ सकता है। जीआईसी हाउसि

सात शेयर आज दांव लगाने के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 30 अक्‍टूबर 2015 को श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस, टाटा मोटर्स, मेपेसिस, कोठारी प्रॉडक्‍टस, ग्रेट इस्‍टेट, टीआरएफ और यस बैंक पर दांव लगा सकते हैं। टाटा मोटर्स  को 393 रुपए के ऊपर खरीदें और 389 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 397 रुपए एवं 402 रुपए है। यदि यह 389 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 386 रुपए एवं 380 रुपए आ सकता है। मेपे‍सिस  को 522 रुपए के ऊपर खरीदें और 500 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 548 रुपए एवं 582 रुपए है। यदि यह 496 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 470 रुपए एवं 430 रुपए आ सकता है। कोठारी प्रॉडक्‍टस  को 224 रुपए के ऊपर खरीदें और 221 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 233 रुपए एवं 242 रुपए है। यदि यह 221 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 215 और 205 रुपए आ सकता है। ग्रेट इस्‍टेट  को 373 रुपए के ऊपर खरीदें और 369 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 378 रुपए एवं 385 रुपए है। यदि यह 369 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 365 और 358 रुपए आ सकता है। यस बैंक  को 745 रुपए के ऊपर खरीदें और 731 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍

आज कारोबार करें इन सात शेयरों में

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 29 अक्‍टूबर 2015 को एसकेएस माइक्रोफाइनेंस, इंटेलेक्‍ट डिजाइन एरेना, कोलगेट, बीएफ यूटीलिटीज, एगिस लॉजिस्टिक्‍स, किर्लोस्‍क्‍र ब्रदर्स और नवीन फलोरिन पर दांव लगा सकते हैं। एसकेएस माइक्रोफाइनेंस  को 429 रुपए के ऊपर खरीदें और 419 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 435 रुपए एवं 444 रुपए है। यदि यह 417 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 412 रुपए एवं 398 रुपए आ सकता है। इंटेलेक्‍ट डिजाइन एरेना  को 252 रुपए के ऊपर खरीदें और 238 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 263 रुपए एवं 277 रुपए है। यदि यह 235 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 225 रुपए एवं 205 रुपए आ सकता है। कोलगेट  को 982 रुपए के ऊपर खरीदें और 967 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 990 रुपए एवं 1004 रुपए है। यदि यह 964 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 958 और 938 रुपए आ सकता है। एगिस लॉजिस्टिक्‍स  को 102 रुपए के ऊपर खरीदें और 98 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 107 रुपए एवं 115 रुपए है। यदि यह 97 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 92 और 84 रुपए आ सकता है। किर्लोस्‍कर ब्रदर्स  को 182 रुपए के ऊपर

पांच शेयर आज कारोबार के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 28 अक्‍टूबर 2015 को यूपीएल, टीवीएस मोटर, भारत फोर्ज, बीएफ यूटीलिटीज और सन फार्मा पर दांव लगा सकते हैं। यूपीएल  को 471 रुपए के ऊपर खरीदें और 463 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 476 रुपए एवं 485 रुपए है। यदि यह 463 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 456 रुपए एवं 445 रुपए आ सकता है। टीवीएस मोटर  को 280 रुपए के ऊपर खरीदें और 266 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 292 रुपए एवं 308 रुपए है। यदि यह 264 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 251 रुपए एवं 226 रुपए आ सकता है। भारत फोर्ज  को 915 रुपए के ऊपर खरीदें और 906 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 921 रुपए एवं 930 रुपए है। यदि यह 906 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 901 और 887 रुपए आ सकता है। बीएफ यूटीलिटीज  को 589 रुपए के ऊपर खरीदें और 553 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 622 रुपए एवं 659 रुपए है। यदि यह 550 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 520 और 450 रुपए आ सकता है। सन फार्मा  को 910 रुपए के ऊपर खरीदें और 899 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 916 रुपए एवं 927 रुपए है। यदि यह 899 रुपए के न

आज के लिए सात शेयर

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 27 अक्‍टूबर 2015 को एचसीएल टेक्‍नालॉजिज, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, आरएम कैम, टाटा कम्‍युनिकेशन, वीटू रिटेल, वोकहार्ड और ईरोज इंटरनेशनल पर दांव लगा सकते हैं। एचसीएल टेक्‍नालॉजिज  को 867 रुपए के ऊपर खरीदें और 861 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 872 रुपए एवं 876 रुपए है। यदि यह 859 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 853 रुपए एवं 850 रुपए आ सकता है। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस  को 490 रुपए के ऊपर खरीदें और 485 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 494 रुपए एवं 498 रुपए है। यदि यह 483 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 475 रुपए एवं 470 रुपए आ सकता है। आरएम कैम  को 170 रुपए के ऊपर खरीदें और 166 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 182 रुपए एवं 194 रुपए है। यदि यह 166 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 155 और 142 रुपए आ सकता है। टाटा कम्‍युनिकेशन  को 427 रुपए के ऊपर खरीदें और 423 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 430 रुपए एवं 435 रुपए है। यदि यह 423 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 420 और 415 रुपए आ सकता है। वीटू रिटेल  को 79 रुपए के ऊपर खरीदें और 77 रुपए के स